Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश-ओले से बदला मौसम, आज चलेंगी ठंडी हवाएं
Posted by Web series
Posted on February 26, 2022
with No comments
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश-ओले से बदला मौसम, आज चलेंगी ठंडी हवाएं
दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम हल्की बारिश देखने को मिली है । बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा भी महसूस की गई है ।
मौसम विभाग के मुताबिक, यह बारिश गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, करनाल, पलवल, मुजफ्फरनगर, मोदीनगर आदि जगहों पर हुई है ।
.राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी । आईएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । दिल्ली में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं ।
आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है ।
मौसम विभाग कार्यालय ने दिन के दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है । आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 78 प्रतिशत दर्ज की गई ।
हालांकि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में सुबह से ही मौसम साफ रहा और दिन में धूप भी खिली रही, लेकिन शाम होते ही मौसम ने अचानक करवट बदली । हवा में नमी का स्तर 44 से 95 फीसदी तक दर्ज किया गया । दरअसल इससे पहले जनवरी के महीने में दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई । बीते कुछ दिनों ने मौसम बदला बदला रहा साथ ही तेज धूप भी खिली रही । हालांकि मौसम में उतार चढ़ाव भी देखा गया ।
.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार आया और वह सुबह नौ बजे‘मध्यम’श्रेणी (160) में दर्ज किया गया ।
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच‘खराब’, 301 और 400 के बीच‘बहुत खराब’और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को‘गंभीर’माना जाता है ।
.राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान27.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था ।
Labels:
latest
0 comments:
Post a Comment